नई दिल्ली,30 अप्रैल। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई। लालू मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचेंगे। इससे पहले लालू ने एम्स को पत्र लिखा था कि मैं वापस रांची अस्पताल में स्थानांतरित नहीं होना चाहता, क्योंकि अस्पताल मेरी बीमारियों के इलाज के लिए उचित रूप से सुसज्जित नहीं है।
लालू ने एम्स प्रशासन को चिट्ठी लिख कर कहा है कि उन्हें किसी राजनीतिक दबाव के कारण डिस्चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने पत्र में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए डिस्चार्ज होने से मना किया है। इधर, लालू के आरोपों पर एम्स प्रशासन ने जवाब देते हुए कहा है कि लालू पूरी तरह फिट हैं, इसलिए उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया है।
इससे पहले आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स में भर्ती लालू से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने लालू यादव के स्वाथ्य का हाल जाना और कई अन्य मसलों पर चर्चा भी की। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।