सरकार की ई टेंडरिग के विरोध में आढतियो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को मंडी के आढतियो ने अनिश्चितकालीन हडताल की शुरूआत कर दी है जिसके चलते मंडी में खरीद नही हुई तथा किसानो को परेशानियो का सामना करना पडा। रविवार को अपनी मंागो को लेकर आढतियो ने प्रधान तरसेम बांसल की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान आढतियो ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार किसानो व आढतियो के बीच के भाईचारे को खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसे वे बिल्कुल भी बर्दाशत नही करेंगे। प्रधान ने कहा कि 27 अप्रैल से सरकार ने ई टेंडरिंग को शुरू किया है जिसके चलते उनके सामने काम बंद करने की नौबत आ गई है।