अनाज मंडी के शेड में लगी बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट-सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों से गेहूं के बैग में आग लग गई। देखते ही देखते पुरे शेड में धुआं उठने लगा। व्यापारियों ने घटना की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को दी।मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान शेड के नीचे सैंकड़ों गेहूं के बैग पहले आग और फिर पानी की चपेट में आने से खराब हो गए। व्यापारियों ने इसे सीधे तौर पर मार्केट कमेटी के अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए कहा कि कमेटी को गेहूं के सीजन से पहले सभी तारे व कनैक्शन चेक करने होते है लेकिन अधिकारी महज औपचारिकता निभाते है। इसके चलते शेड के नीचे हुए शॉर्ट सर्किट से लाखों रुपए का नुकसान किसानों व व्यापारियों को हुआ है। उन्होंने कहा किगेंहू के नुकशान की भरपाई मार्केट कमेटी को करना चाहिए।