सीएलपी लीडर व कांग्रेस सरकार में मंत्री रही किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर एसवाईएल को लेकर तंज कस्ते हुए कहा है कि इनैलो व् भाजपा ने इस मुद्दे को जलेबी की तरह बना दिया है इस ब्यान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएलपी लीडर को जलेबियाँ खाने की आदत है और वे गोहाना होकर आती है इसीलिए उन्हें जलेबियाँ ही याद रहती है। उन्होंने कहा कि इतने गम्भीर मुद्दे पर इस तरह से कहना ये कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है जबकि सरकार इस मुद्दी को गंभीरता से ले रही।
सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने हरियाणा की अनाज मंडियों से उठान न होने पर भी सरकार पर तीखे जबानी वार किये है और कहा कि मंडियों से गेंहूं व् सरसो की खरीद न होना ये किसानो के साथ सरासर धोखा है। इस ब्यान का भी विज ने जवाब देते हुए कहा कि वे खुद व् उनकी सरकार के मंत्री व अधिकारी लगातार की मंडियों का लगातार दौरा कर रहे है और मंडियों में से एक-एक दाना उठया जा रहा है,उसी तरह सरसो का भी एक-एक दाना उठाया गया है। उन्होंने किरण पर तंज कस्ते हुए कहा कि वे बंद कमरे में बैठकर ब्यान दे रही है उसे क्या पता कि गेंहू कहा से आता है और सरसो कहा से आती है।
कैबिने मंत्री अनिल विज ने किरण चौधरी के उस ब्यान पर पलटवार किया जिसमे किरण चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश व् देश में तबाही मचा रखी है,इस पर विज ने कहा कि आज जनता सुकून की नींद सो रही है क्योंकि ये जो चौकीदार है वे सजग है इनके राज में कोई लूट नहीं हो सकती जबकि पहले सुबह उठते थे तो टीवी पर नई खबर आ जाती थी की 2 जी स्कैम हो गया कॉमनवेल्थ गेम स्कैम हो गया जो करोडो के नहीं अरबो के स्कैम थे जबकि आज जनता चैन से सो रही है