भिवानी-जींद रोड पर तिगड़ाना मोड़ स्थित अग्रवाल कॉटन फैक्ट्री में दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे बाद जाकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
फैक्ट्री मालिक नरेश अग्रवाल के अनुसार फैक्ट्री में काम चल रहा था और कट्टर पर काम करते समय आग लगी। फैक्ट्री में आग के कारण लाखों का नुकसान हो गया और काफी बिल्डिंग जल गई।
वहीं फायर मैन नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि तीन गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।