कांग्रेस और अन्य छह दलों ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक नोटिस सौंपकर देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की सिफारिश की है। जिसके बाद देश की सियासत में बवाल मच गया है। इस मुद्दे पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर देश के लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं। अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के ज्यूडिशियल सिस्टम से लोगों के विश्वास को खत्म करना चाहती है। विज ने कहा कि जस्टिस लोया की मौत के मामले को इन्होंने मुद्दा बनाने की कोशिश की थी परन्तु हाइकोर्ट ने इस मामले में कड़ा संज्ञान ले लिया। विज का कहना है सरकार विरोधी लोगों में खुद ब खुद फूट पड़ रही है।
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल विज ने खराब मौसम और आगजनी से खाक हुई फसलों के नुकसान की भरपाई की वकालत करते हुए कहा कि मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से बात किए जा रही है और जल्दी ही इसका समाधान हो जाएगा। नोटबन्दी और कई बैंकों में जाली नोट आने और लोन के नाम पर फर्जी लेनदेन के आंकड़ों पर आई रिपोर्ट को विज ने आधारहीन करार देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट का आधार क्या है ये पता लगाने की जरूरत है।