राजकीय महाविद्यालय बावल में शिक्षकों द्वारा एक छात्र की पिटाई करने मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र को कल दोपहर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया और देर शाम थाना बावल पुलिस को इस सम्बन्ध में शिकायत दी गयी जिसके बाद पुलिस ने छात्र के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मारपीट करने और जाति सूचक शब्द कहने सम्बन्धी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के तुर्कियावास गांव निवासी रितुराज गवर्नमेंट कॉलेज बावल में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। छात्र के मुताबिक 03 अप्रैल को वह बीमार हो गया था जिस कारन वह करीब 15 दिनों तक कॉलेज नहीं जा पाया। उसके कुछ साथी छात्रों ने बताया की कॉलेज से उसका नाम काट दिया गया है जिसके बाद वह गुरुवार को कॉलेज गया छात्र का आरोप है की शिक्षकों ने उसे क्लास से बाहर निकाल दिया और इतने दिन तक कॉलेज नहीं आने का कारण पुछा इस पर छात्र रितुराज ने बताया की वह बीमार हो गया था जिस पर शिक्षकों ने उसे मेडिकल लाने को कहा आरोप है कि 19 अप्रैल शुक्रवार को जब छात्र मेडिकल लेकर कॉलेज पहुंचा तो उसे शिक्षकों ने फ़र्ज़ी बताया। विरोध करने पर शिक्षकों ने उसके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया बाद में एक अन्य शिक्षक ने आकर कमरा खोला। फ़िलहाल बावल पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। वही इस सम्बन्ध में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि छात्र के साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है उल्टा छात्र ही उन्हें धमकी दे रहा था। कॉलेज प्रबंधन की ओर से आज छात्र और उसके परिजनों को बातचीत के लिए कॉलेज बुलाया गया है जिसके बाद सच्चाई सामने आएगी।