करनाल के नीलोखेड़ी में गेंहू की खड़ी फसल में अचानक आग लग गयी जिससे करीब 2 एकड़ गेंहू जल कर राख हो गयी। किसानों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड के समय पर न पहुँचने पर किसान खुद अपनी जान जोखिम में डाल आग बुझाने में जुटे।
खेतों में जहाँ आग लगी वहां से महज 25 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पम्प और बिजली घर था ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। फायर ब्रिगेड के न पहुँचने पर बिजली बोर्ड के कर्मचारी खुद पानी डाल कर आग बुझाने में जुटे रहे वहीं किसानों ने खुद अपनी जान जोखिम में डाल अपनी फसल को बचाने की कोशिश की हालाँकि फायर ब्रिगेड बाद में आई लेकिन तब तक किसान का सोना राख में बदल चुका था।