Sunday , 6 April 2025

डिजाइनर रिंकू सोबती के डिजाइन किए कपड़ों में रैंप पर उतरी मॉडल्स, बिखेरे जलवे

दिल्ली के उमराव होटल में वांउट इंटरनेशनल फ़ैशन वीक का आयोजन किया गया जिसमें डिजाइनर रिंकू सोबती द्वारा डिजाइन किये गये कपड़ों को पहनकर माडलो ने रैंप पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे। इस फैशन वीक को चार चांद लगाने पहुंची फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा जो एक बेहतरीन डिज़ाइन की गई ड्रेस को पहनकर रैंप पर उतरी।  फैशन वीक मे आये लोगों ने डिज़ाइनर रिंकू सोबती की ड्रेसों की जमकर प्रशंसा की।
इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि मे कई फ़िल्मो के लिए काम कर रही हू अभी बहुत जल्द मेरी फ़िल्म आने वाली है और मैं उम्मीद करती को लोगों को मेरी फ़िल्में काफी पसंद आएगी अभी हाल ही में फुकरे , फुकरे रिटर्न फिल्म कि थी जो  लोगों को खूब पसंद आई उसमें मैंने बेहतरीन रोल किया था और मैं पैसों के लिए काम नहीं करती मूझे फिल्म में जो भी रोल मिलता है उसको बैखूबी से निभा ना पसंद करती हूं
वही रिचा चड्डा से जब मीडिया ने सलमान खान के बारे में पूछा तो रिचा चड्डा ने मीडिया पर ही सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया को ही सब कुछ पता है एसा कहते हुए चूपी साधते हुए निकल गई  ओर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *