नांगल चौधरी के वार्ड नम्बर 17 की पार्षद रीना यादव की अकस्मात मौत के बाद उप चुनाव में विजयी हुई रेणु मूलोदी को चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद जिलाउपायुक्त गरिमा मित्तल ने रेणु मूलोदी को पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई । इस मौके पर रेणु मूलोदी के सैंकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे ।
नवनियुक्त जिला पार्षद रेणु मूलोदी ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि अब वो जिला परिषद की आगामी सदन में भाग लेंगी ओर साल भर से पेंडिंग पड़े कार्यों पर तुरन्त प्रभाव से परिषद की चेयरपर्सन राजेश देवी के समक्ष रखेंगी और जनहित में रुके हुए कार्यों को तुरन्त प्रभाव से शुरू करवाने की सिफारिश करेंगी। ताकि लोगों को जिला परिषद के प्रति जो विश्वास है उसे बरकरार रखा जा सके । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब जिला परिषद में राजनीतिक उठापटक भी हो सकती है क्योंकि रेणु मूलोदी के पिता विनोद मूलोदी को राजनीतिक उठापटक में माहिर माना जाता है।
रेणु मूलोदी ने पद की गरिमा बनाए रखने की ली शपथ