कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को शूटिंग में भारत को तीन मेडल मिले। सबसे पहले शूटर ओम मिठरवाल ने 50 मीटर एयर पिस्टल में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया। इसके बाद श्रेयसी सिंह ने शूटिंग महिला डबल ट्रैप में गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में मिला। इसे अंकुर मित्तल ने शूटिंग डबल ट्रैप में जीता। इसके साथ ही भारत के अब तक 24 पदक हो गए हैं। अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। श्रेयसी, अंकुर और ओम के मेडल के बाद शूटिंग में भारत ने अब तक 11 मेडल जीत लिए हैं।