मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नवनियुक्त मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने बुधवार यानि आज चंडीगढ़ में अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर राजीव जैन ने इस नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य शीर्ष पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मीडिया एडवाइजर का कार्य मीडिया और सरकार के मध्य समन्वय बनाना होता है। सरकार की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया आवश्यक माध्यम है।
वहीं अपना कार्यभार संभालने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए राजीव जैन ने विपक्ष नेता अभय चौटाला के एचएसएससी मामले में चेयरमैन को हटाये जाने की मांग के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जांच में बाधा का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शिकायत मिलने पर खुद मख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिये थे। वहीं एसवाईएल पर इनेलो द्वारा जेल भरो आंदोलन पर उन्होंने कहा कि इनेलो के लिए एसवाईएल सिर्फ राजनीतिक मुद्दा है। विपक्ष में रहते हुए उन्हें एसवाईएल याद रहती है और सत्ता में आने के बाद फाइल के रूप में अलमारियों में बद हो जाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है।