चंडीगढ,10अप्रेल। चंडीगढ में एक मकान में ताले टूटे नहीं और सफाई करने वालों के अलावा कोई आया नहीं लेकिन करीब एक करोड रूपए की सम्पत्ति की चोरी हो गई।
चोरी का पता तब चला जबकि परिवार की बहू ने बाहर से लौटकर अपनी नकदी और जेवरात की जानकारी ली। बहू ने परिजनों को बताया कि जेवर और कुछ नकदी गायब है। इसके बाद पुलिस अफसर मकान पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
मकान मालिक राजेन्द्र गुप्ता सिर्फ इतना ही बता पा रहे हैं कि करीब एक करोड रूपए की सम्पत्ति चोरी हुई है। वे इस बात का कोई जवाब नहीं दे पा रहे कि उनको किस पर शक है। मौके पर चंडीगढ पुलिस की अपराध शाखा की पुलिस अधीक्षक हरजीत कौर भी पहुंची। उन्होंने भी इतना ही बताया कि बाहर से लौटी बहू ने बताया है कि जेवर व कुछ नकदी गायब है। हालांकि ताले नहीं तोडे गए और बाहर से कोई आया भी नही। सिर्फ सफाई करने वाले ही आते है। अभी जांच की जा रही है। अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार भी यही जवाब दे रहे हैं कि करीब एक करोड रूपए की सम्पत्ति चोरी की जांच की जा रही है।