Saturday , 5 April 2025

जेट के विमान में मच्छरों का आतंक, छिड़ी यात्रियों की जंग

देश में विमान से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन मंगलवार को एक ऐसी वीडियो सामने आई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में यात्री पंखा झलकर मच्छर भगाते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो 8 अप्रैल का बताया जा रहा है।

 

ये फ्लाइट लखनऊ से बेंगलुरू जा रही थी। विमान में सवार यात्री सौरभ राय के अनुसार जब उन्होंने मच्छरों का ये मुद्दा उठाया. तो उन्होंने मुझे डरा-धमका कर फ्लाइट से बाहर निकाल दिया।

इस मामले के बाद जेट एयरवेज़ ने माफी भी मांग ली है। जेट एयरवेज़ का बयान आया है कि हमने इस मुद्दे पर अपनी टीम से रिव्यू मांगा है। जो भी हुआ है उसके लिए हम माफी मांगते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में विमान से जुड़ी कई तरह की घटनाएं सामने आई हैं। विमान में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते रहते हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *