अचानक बे मौसमी बरसात के कारण किसान परेशान है जहाँ एक और फसल कटने के लिए तैयार है और कई जगह तो फसल की कटाई चल रही है ऐसे में अचानक से बरसात का होना किसानों के लिए परेशानी बन गया है। अचानक हुई बरसात ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। किसानों को बारिश के कारण खेतों में पकी फसल खराब होने का डर सताने लगा है। वहीं चल रही तेज हवाओं के साथ बारिश ने खेतों में कटी फसल को बरबाद कर दिया है।
जब इस बारे में किसानों से बात की गई तो उनका कहना है कि अचानक हुई बारिश से उनकी फसल को भारी नुकसान है और साथ ही सरसों की फसल जो कटी हुई खेतों में पड़ी है उसके लिए भी ये बिन मौसम बरसात नुकसान देय साबित हो सकती है जिसका किसानों और जमींदारों को भारी नुकसान होगा।
किसानों की मांग है कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए ताकि किसानों को कुछ राहत मिले।