गेहूं का सीजन शुरु होने को है एक दो दिन में गेहूं मंडी में आनी शुरु हो जाएगी, मगर मंडी के हालातों की ग्राऊंड रिपोर्ट देखें तो फतेहाबाद की अनाजमंडी गेहूं के सीजन के लिए फिलहाल तैयार नहीं है। मंडी के अंदर के हालात कुछ अच्छे नहीं है। जगह जगह शैड टूटे हुए हैं इतना ही नहीं मंडी में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था भी बेहाल है। अनाज मंडी मुख्य हाइवे से सटे होने के कारण यहां हमेशा जाम स्थिति बनी रहती है। मगर अब हालत और भी विकट होने वाले हैं। अनाजमंडी में आये किसान विनोद कुमार ने मंडी के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि अब जब गेहूं का सीजन आने को है तो मंडी की ऐसी हालत किसानों और व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। यहाँ तक की यहाँ साफ़ सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं दूसरी तरफ मार्केट कमेटी के चेयरमेन राजेंद्र भाटिया का कहना है कि गेहूं खरीद को लेकर तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, गेहूं की आवक को देखते हुए एडिशनल मंडी भी शुरु कर दी गई है, उनका कहना है कि किसानों और व्यापारियों के सामने समस्या नहीं आने दी जाएगी।