कुरुक्षेत्र के खादी ग्रामोउधोग संध मिर्जापुर का नवनिर्मित खादी शोरूम के उद्घाटन अवसर पर उत्तर क्षेत्रीय खादी ग्राम उद्योग सदस्य डॉक्टर हीना भट्ट पहुंची और रिबन काट कर शोरूम का शुभारम्भ किया। इस दौरान डॉक्टर हीना भट्ट ने महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ग्रामोउधोग संध मिर्जापुर में खादी के कपडे बनने की प्रक्रिया का निरिक्षण भी किया। इसके पश्चात मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि गांधी जी का खुद स्वदेशी का सपना था। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए हीना भट्ट ने कहा कि कतिनकर बुनकर जो हमारी रीड की हड्डी है और जो संस्थाएं चल रही हैं बहुत सारे लोगों को इससे रोजगार मिलता है उस उदेश्ये को लेकर चेकिंग की जा रही है और जब से मोदी जी ने खादी को लेकर प्रचार चलाया है तब से हमारी सेल बड़ी है है और काफी तादाद में हमारे भंडार खुले हैं खासकर युवा लोगों के लिए इसमें रुचि बढ़ी है हमारा उद्देश्य है कि हर घर रोजगार हो इस उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहे हैं