जिला के सभी स्कूलों में विधार्थियों को दाखिलें के साथ ही पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि अभिभावकों,शिक्षकों और विधार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रशासन के इस कार्य के लिए स्कूल की एक छात्रा ने शिक्षा मंत्री और हरियाणा प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीसी डॉ एस एस फुलिया ने बताया कि जिला में 797 स्कूल हैं,सभी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश के समय ही किताबें उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के प्रयासों से यह सब संभव हो पाया हैं। दाखिले के समय ही विद्यार्थियों को पुस्तकें दिए जाने के बारे में डीसी ने बताया कि सम्बन्धित कक्षाओं के विभिन्न विषयों की पुस्तकें समय पर मिलने से विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा तथा उनके पाठन और लेखन में भी अपेक्षाकृत बेहतर क्षमता और दक्षता देखने का मिलेगी।