Sunday , 6 April 2025

प्रदर्शनकारियों की भीड़ में तलवार लेकर बेखौफ घुसा एक सिख,सुनिए सारा सच

SC / ST एक्ट में बदलाव के विरोध में दलित समुदाय के प्रदर्शन के बीच अंबाला के रहने वाले सतनाम सिंह की बहादुरी हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है प्रदर्शनकारियों की भीड़ में बेखौफ होकर घुसने वाले इस शख्स की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ प्रदर्शनकारी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं और इसी बीच एक प्रदर्शनकारी ने तो उन्हें गाली तक दे डाली, जिसके बाद सतनाम सिंह तलवार के साथ ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुस गए और उनके पीछे भागे जिन्होंने उन्हें गाली दी थी। बता दें, सतनाम सिंह भारतीय फौज में रह चुके हैं। सतनाम सिंह की इस बाहदुरी को देखते हुए जब उनसे पूछा गया कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुसने पर उन्हें तनिक भी डर नहीं लगा तो इस पर उनका कहना था कि भीड़ में से किसी ने गाली दी इस कारण उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने उनका विरोध किया। सतनाम और उनकी पत्नी का कहाना था कि  उन्हें किसी से डर नहीं लगा। सतनाम और उनकी पत्नी ने विरोध के इस तरीके को गलत बताते हुए कहा कि  विरोध और तरीकों से भी हो सकता है किसी को परेशान करके विरोध नही होता।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *