प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर ग्राम सचिवों और सरपंचों का रोष प्रदर्शन लगातार जारी है रोहतक ब्लाक समीति के कार्यालय के बाहर यहाँ ई -प्रणाली के लागु किये जाने के विरोध में ग्राम सचिव और सरपंच कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है। इसी के चलते धरने पर बैठे ग्राम सचिवों और सरपंचों ने आज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बावजूद इसके की सरकार ने उन्हें बातचीत का न्यौता भी दिया हुआ है। सरपंचों का कहना है कि सरकार से तभी बातचीत होगी जब नौ ग्राम सचिवों की बहाली की जाएगी। सरपंचों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी तो गांवों में किसी भी मंत्री को घुसने नहीं दिया जायगा।
रोहतक ब्लाक के जिला सरपंच के प्रधान सुमित ने बताया कि हम सरकार से तभी बातचीत करेंगे जब सरकार सबसे पहले नौ ग्राम सचिवों बहाल करे। ई प्रणाली लागु करने से पहले सरकार को गांव में सुविधाएँ उपलब्ध करवानी चाहिए। ई प्रणाली से गांव में काम करने में दिक्क्त आएगी। अगर सामूहिक इस्तीफे की जरुरत पड़ेगी की तो हम सामूहिक इस्तीफे भी देंगे। सरकार के किसी भी मंत्री को गांव में घुसने नहीं दिया जायगा। इस सरकार की सरपंच ईंट से ईंट बजा देंगे। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।