एससी एसटी एक्ट के संशोधन के बाद 2 अप्रैल को सारा दलित समुदाय सड़कों पर उतर आया था और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहा था। इसी को देखते हुए अब अहेरिया समाज के लोगों ने भी सरकार से अपना हक़ लेने की ठानी है जिसके मद्देनजर अहेरिया समाज के लोगों ने एक जनसभा का आयोजन कर सरकार से अपना हक लेने का विचार किया और इसके बाद सभी ने पिपली से कुरुक्षेत्र तक पैदल मार्च कर जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुँच हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपा।
अहेरिया समाज की प्रशासन से मांग है कि उनके जन्म प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाने की अनुमति दी जाए क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण उन्हें बहुत मुश्किलें आ रही हैं।