दलित समुदाय के लोगों द्वारा भारत बंद के दौरान किए गए प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे दिल्ली अमृतसर मार्ग पर 6 घण्टे तक जाम लगाकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था।
प्रदर्शनकारियों का दल अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन पर उतर आया और कानून की उलंघना करने से भी पीछे नहीं हटा जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सरकारी काम में बाँधा डालने, पुलिस पर जान लेवा हमला, नेशनल हाईवे एक्ट 1956 8B, पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान के मामले में 400 से 500 अन्य लोगों के खिलाफ 147, 148, 149, 186, 188, 332, 341, 353, सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ बाई नेम मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।