Sunday , 24 November 2024

दलित समुदाय के प्रदर्शन के दौरान सरकार के शह पर हुई हिंसा: अभय चौटाला

सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो में इ-प्रणाली लागु करने के फैसले के विरोध में प्रदेशभर में सरपंच धरने पर बैठे है, सरपंचो के धरने को समर्थन देने नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला आज सिरसा के बी डी ओ कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर अभय चौटला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरपंचो का अपमान किया है,सी एम को सरपंचो से माफ़ी मांगकर उनकी जायज मांगे पूरी करनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कल के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को निंदनीय बताते हुए कहा कि हिंसा प्रदर्शनकारियों ने नहीं बल्कि उन असमाजिक तत्वों ने की है जो प्रदर्शन में शामिल होकर हिंसा करते है। विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा के लिए अभय चौटाला ने भजापा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये हिंसा सरकार की शह पर हुई है।

पत्रकारों द्वारा बसपा गठबंधन के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि अभी तक हमारी बसपा के साथ कोई गठबंधन की बात नहीं हुई है। अभय ने मीडिया के सवालों पर कहा किआपको अधिकृत करते है की गठबंधन करवा सकते है तो आपके शुक्रगुजार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *