एससी एसटी एक्ट में बदलाव से नाराज दलित संगठनों के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद के मद्देनजर दलित समुदाय के हजारों महिला,पुरुष व युवा रुड़की शहर की मुख्य सड़कों से लेकर मुख्य चौराहों और बाजारों में सुबह से ही इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। दोपहर होते-होते भीड़ ने एनएच-58 व एनएच-73 को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। यहां तक की रूड़की देहात से आने वाले संपर्क मार्गों को भी ब्लॉक कर दिया भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती रही साथ ही बढ़ता रहा दलित समुदाय के लोगों का गुस्सा और अचानक ही दलित समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ हिंसक हो गई जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा लेकिन भीड़ टस से मस नहीं हुई तो पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवा में फायरिंग की तो जवाब में दलित समुदाय की भीड़ ने भी पुलिस पर फायरिंग और पथराव करने शुरू कर दिए। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस बल नाकाम रहा और परिणामस्वरूप पुलिस को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।