लोहारू में E- प्रणाली के विरोध में धरने पर बैठे सरपंचों को इनेलो के जिला प्रधान सुनील लांबा व लोहारू से विधायक औमप्रकाश गौरा ने अपना समर्थन दिया। वहीं सरकार द्वारा E – प्रणाली लागु करने से नाराज सरपंचों और ग्रामसचिवों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए E प्रणाली का विरोध किया।
धरने के दौरान लांबा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ई पंचायत लागू कर वे गांवों का विकास नहीं करवाना चाहते। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर कोई धरना व प्रर्दशन करने को मजबूर है। उन्होंने भाजपा सरकार की नई नीतियों को विकास के मार्ग का रोड़ा बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद किसी भी गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है। लांबा ने कहा कि सरकार ई-पंचायत तो लागू कर रही है लेकिन गांव में ई-पंचायत चलाने के लिए संसाधन नहीं है। सरपंचों की जायज मांग है इसको सरकार तुरंत प्रभाव से समाधान करे ताकि सरपंचों को और कोई कदम ना उठाना पड़े।