Sunday , 24 November 2024

दवा व खनन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा इनेलो ने किया प्रदर्शन

इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा हरियाणा सरकार पर लगाए गए दवा घोटाले के आरोपों के बाद आज युवा इनेलो ने दवा घोटाले और अवैध खनन के मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर फतेहाबाद में जबरदस्त प्रदर्शन किया। अपनी मांग को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के सामने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पुतले भी फूंके। इसके बाद इनेलो कार्यकर्ता लघु सचिवालय के अंदर पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए युवा इनेलो के जिला अध्यक्ष अजय संधू ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार हरियाणा में ईमानदार सरकार चलाने का दावा करती रही है लेकिन दवा घोटाले और अवैध खनन का मामला सामने आने के बाद जनता समझ चुकी है कि मनोहर सरकार कितनी ईमानदार है। इनेलो की मांग है कि मुख्यमंत्री दवा घोटाले और अवैध खनन के मामले की जांच सीबीआई से करवाएं।

 

अजय संधू कहा कि सरकार यदि दोनों मामलों की सीबीआई जांच नहीं करवाती है तो युवा इनेलो अपना आंदोलन तेज करेगी। वही इस दौरान इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में मनोहर सरकार लगातार घोटाले में लिफ्ट है और इसके सबूत अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए के दवा घोटाले और अवैध खनन के मामले की जांच सीबीआई से करवाएं। इनेलो विधायक ने आशंका जाहिर की कि उस घोटाले आज से नहीं लड़की हुड्डा सरकार के समय से चलते आ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस घोटाले पर कोई ध्यान नहीं दिया और वह भी इसमें शामिल हो गए। इनेलो विधायक ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द दोनों मामलों की जांच सीबीआई को शॉप पर और अगर ऐसा नहीं होता है तो इनेलो लो अपना रुख और कड़ा करते हुए आंदोलन को तेज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *