प्रदेश के शिक्षा मंत्री एंव भिवानी कष्ट निवारण समिति के चेयरमेैन रामबिलास शर्मा आज भिवानी में आयोजित परिवाद समिति की बैठक में पहुंचे। बैठक के दौरान शिक्षामंत्री के समक्ष कुल 40 मामले आए जिनमे से कई समस्याओं का उसी समय निपटारा कर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि अधिकारी जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनशील रहे। उन्होंने मौके पर ही कई समस्याओं का निवारण किया तथा जिन समस्याओं का आज निवारण नही हो पाया उन समस्याओं के तुरंत निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज 40 मामले आए थे जिनका मौके पर ही निपटान किया गया हेै। मुख्यमंत्री द्वारा अब ओर नई घोषणाए ना किए जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की अलग नीतियां हैं तथा वे नही चाहते कि खाली घोषणाएं ही होती रही। पहले उन घोषणाओं पर ध्यान दिया जाएंगा जोकि पहले से ही की गई हैं । उन्होंने कहा कि अपराधों को कम करने के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल गर्मी का समय आ गया है तथा दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी ना हो इसके लिए नहरी विभाग तथा जनस्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गए है कि पानी की कमी ना रहे।