Wednesday , 9 April 2025

डा. गरिमा मित्तल ने नारनोल में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया

पत्रकारों की मांग पर उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने आज नारनोल के पुराने लघु सचिवालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। मीडिया सेंटर के लिए काफी लंबे समय से नारनोल प्रेस क्लब के प्रधान असीम राव ने मांग की हुई थी इसी के मद्देनजर पत्रकारों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखी थी जिसे पूरा करते हुए आज राज्यभर में एक साथ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया गया। मीडिया सेंटर खोलने पर प्रेस क्लब प्रधान असीम राव ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को पत्रकारों की मांग पूरी करने पर धन्यवाद किया।

डीसी ने कहा कि यह पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग थी। इस सेंटर में पत्रकार एक साथ बैठकर अपनी खबरों का संप्रेषण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मीडिया का सबसे अहम रोल होता है इसलिए जरूरी है कि मीडिया को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों। इस सेंटर में सभी प्रकार के फर्नीचर के अलावा चार आई-7 कंप्यूटर, एक प्रिंटर, फ्रिज, आरओ सिस्टम, एलईडी टीवी, एसी व अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिलाउपायुक्त ने बताया कि कंप्यूटर रूम में सोलर इन्वर्टर से सप्लाई होगी ताकि बिना किसी बाधा के लगातार बिजली सप्लाई होगी ।उपायुक्त ने सभी मीडिया कर्मियों से आह्वान किया कि वे इस सेंटर का अच्छी तरह से प्रयोग करें। इसमें अगर कोई और आवश्यक सामान की जरूरत है तो बताएं ताकि उसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

इस मौके पर सभी प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *