सिरसा पुलिस ने अवैध ढंग से चल रहे शराब के ठेकों का पर्दाफाश करते हुए 700 पेटी शराब बरामद की, जिसमें 600 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन आरोपित को भी गिरफ्तार किया, जिन पर एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रानियां रोड पर बना ठेका अवैध रूप से चल रहा है। इतना ही नहीं यहां नाजायज रूप से शराब का कारोबार भी किया जा रहा है। सूचना के बाद पूरा मामला एएसपी के संज्ञान में लाया गया। एएसपी ने एक्साइज इंस्पेक्टर सोहन लाल व शहर थाना प्रभारी को मौके पर भेजा। शराब के ठेके पर मौजूद दो कारिंदे व एक ड्राइवर जब कागजात पेश नहीं कर पाए जिसके बाद शराब ठेकेदार से कागजात देने को कहा लेकिन वह भी कागजात नहीं दे पाया। जिसके तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।