पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायधीश बीएल वालिया ने तोशाम न्यायिक परिसर का वार्षिक निरिक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायधीश को गुलदस्ते भेट कर सम्मानित किया। न्यायधीश ने तोशाम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अदालत का कर्तव्य है लोगों को जल्दी व सही न्याय मिले और अधिवक्ताओं का भी कर्तव्य है कि वे लोगों को सही व सस्ता न्याय दिलवाने की भूमिका निभाएं। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायधीश से चेंबर बनवाने की मांग की है जिस पर न्यायधीश ने आश्वासन देते हुए कहा कि जैसे ही न्यायिक परिसर का भवन बनना शुरू होगा उसी के साथ-साथ अधिवक्ताओं के चेंबर बनवाने की कोशिश कि जाएगी।