गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए बनाए गए नियम 134 ए के तहत BPL परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवाने की सरकार की कोशिशों को शिक्षा विभाग नाकाम करने में लगी हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी तक यह नहीं बता पाए कि किस स्कूल में कितनी सीटें खाली है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि केवल एक स्कूल में सीट नहीं दिखाई गयी है जिस कारण वे स्कूल वाइज सीटों की सूची नहीं लगा सकते।
बताया जाता है कि शिक्षा विभाग की सुस्ती के कारण अभी तक सर्कुलर ने अपने यहां की आरक्षित सीटों की सूची विभाग को नहीं भेजी, जिसके चलते 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी विभाग ने आरक्षित सीटों की सूची अभी तक नहीं लगाई है जिससे अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फ़िलहाल अभिभावक आरक्षित सीटों की सूची का इंतजार कर रहे हैं।