Friday , 20 September 2024

पंजाब के बजट लीक मामले में जांच कराई जायेगी – स्पीकर

चंडीगढ,26मार्च। पंजाब विधानसभा में सोमवार को स्पीकर राणा कंवरपाल ने विपक्ष को आश्वस्त किया कि बजट लीक मामले में जांच करवाई जायेगी।

सदन में पूर्व वित्त मंत्री और अकाली दल के विधायक परमिंदर ढींढसा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने सदन में पेश किए जाने से पहले ही बजट लीक किया है। यह विशेषाध्धिकार हनन का मामला बनता है।

 

इस पर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि सदन बजट पेश करने से पहले एक सवाल आया था कि क्या बस स्टैड बनाया जाएगा। उन्होंने इस पर कहा था कि बजट में प्रावधान होगा तो बस स्टैण्ड बनाया जाएगा। बजट में यह प्रावधान भी नही। इस तरह बजट लीक नहीं बनता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *