अंबाला,24 मार्च। हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अन्ना- हार्दिक मिलन पर चुटकी लेते हुए इन्हें चले हुए कारतूसों की संज्ञा दी है। अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि ये चले हुए कारतूस हैं। ये निशाना किसी ओर लगाएंगे गिरेंगे किसी ओर। इससे पहले अन्ना हजारे ने एक गलती की थी और उस गलती से एक नाजायज पार्टी उतपन्न हुई जिसका नाम आम आदमी पार्टी है। उसने क्या क्या गुल खिलाए हैं जिसे पूरा देश जानता है। उम्मीद है अब ऐसी कोई और नाजायज पार्टी अन्ना हजारे के प्रयोग से उतपन्न नहीं होगी। उत्तरप्रदेश के राज्यसभा चुनावों में भाजपा को दस में से 9 सीटों पर मिली प्रचंड जीत पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि ये राजनीति है। भाजपा ने यूपी में बड़े बड़े धुरंधरों को चित्त कर दिया है।
अक्सर अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा ने एक बार फिर उबाल मारा है। सैनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला हाई कमान करती है। यदि कोई ऐसी बात करता है तो इसका मतलब ये होगा कि वो भारतीय जनता पार्टी की शैली से वाकिफ नहीं है। सैनी पर कार्रवाई के सवाल पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि एक्शन लेना हाई कमान का काम है।