Sunday , 24 November 2024

MID DAY MEAL WORKER ने किया आत्मदाह का प्रयास

यमुनानगर मे 26 दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरना दे रहे मीडे मील वर्करस यूनियन के धरने में उस वक्क्त हड़कम्प मच गया। जब एक मिड डे मील वर्कर ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। आनन फानन में पुलिस ने उससे पेट्रोल की बोतल छीनी और इस बीच आत्मदाह करने वाली वर्कर और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई।

 

 

 

मीड दे मिल वर्कर से मिली आत्मदाह की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन ने मुसतैदी दिखाते हुए कर्मचारियों को आत्मदाह से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ था। बावजूद इसके जिला प्रधान ने अपने उपर मिटटी का तेल छिडकर आग लगाने कि कोशिश कि लेकिन पुलिस पुरूष कर्मचारी ने जबरन उससे कैन छीन ली। लेकिन गुस्साए वर्करों ने जिला उपायुक्त मुरदाबाद के लिए चुडियाॅं इकठठा करनी शुरू कर दी। कर्मचारियों ने खटटर सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाए कि न तो सरकार उन्हे जीने दे रही है और ना ही मरने अब इस हलत मे करे तो क्या करे। धरना दे रहे वर्कर ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पुरी नही होती हमारा धरना ऐसे ही जारी रेहगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *