नई दिल्ली: देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उनके परिवार वाले आज दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे। 1931 में आज ही के दिन अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया गया था। केंद्र सरकार ने उन्हेंं अब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया है। सुखदेव के परिवार वालों का कहना है, ‘इन्होंने अपनी जीवन अपने देश के लिए कुर्बान कर दिया, लेकिन आज़ादी के 70 साल बाद भी इन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है.’
सुखदेव थापर के परिजन अशोक थापर ने कहा ‘हम इस मांग को लेकर 23 मार्च को दिल्ली जाएंगे और वहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जब तक इन तीनों को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा हम भूख हड़ताल से नहीं हटेंगे। इस दौरान हमारे साथ भगत के परिवार के लोग भी शामिल होंगे। ‘