प्रदेश भर के सभी सरपंचों और सचिवों ने सरकार द्वारा लागु की गई E-प्रणाली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इसी के चलते फतेहाबाद में भी ग्राम सरपंचों और सचिवों ने सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए सरकार की E प्रणाली का विरोध किया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
ग्राम पंचायत के सभी सरपंचों और ग्राम सचिवों ने पंचायत भवन में एकत्रित होकर एक बैठक की और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। बैठक के बाद सभी सरपंच और सचिव एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते लघु सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
सरपंचों का कहना है कि वो लोग E पंचायत प्रणाली का विरोध नहीं कर रहे बल्कि सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे है सरपंचों की मांग है कि सरकार अगर E प्रणाली लागु कर रही है तो इसके लिए उन्हें कम से कम एक साल की समय सीमा दी जाए जिससे वो मानसिक तौर पर तैयार हो सके और इस दौरान सरकार भी उन्हें इससे सम्बन्धित संसाधन भी मुहैया करवा सके।