सरकार द्वारा लागु की गई इ प्रणाली के विरोध में आज प्रदेश भर में सरपंच व सहायक सचिव सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीं सिरसा में भी सरकार के इस फैसले से नाखुश सरपंचो ने विरोध प्रदर्शन किया।
सरपंच सिरसा एसोसिएशन के प्रधान आत्मा सिंह का कहना है कि सरकार इ प्रणली को बिना किसी सुविधा के लागु करने जा रही है। सरपंचों की मांग है कि जब तक पूरा सिस्टम सही नहीं होता तब तक सरकार इसे लागु न करे। इसी मांग को लेकर सरपंचो ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
अगर सरकार इस प्रणली को रद्द नहीं करती तो 28 मार्च को प्रदेशभर के सरपंच चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।