Sunday , 24 November 2024

सीएम का ऐलान- श्री हरमंदिर साहिब के लंगर पर नहीं लगेगा स्टेट GST

चंडीगढ़,21 मार्च । धर्मस्थलों पर लगने वाले लंगर पर भी जीएसटी का भार पडा हुआ है। लंबे समय से लंगर से जीएसटी हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही थी। बजट सत्र के दौरान आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लंगर से जीएसटी हटाने का एलान किया है।

 

अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में लगने वाले लंगर के जीएसटी का भुगतान अब सरकार रीम्बर्स के जरिए करेगी। मसलन राज्य सरकार लंगर पर लगा हुआ अपने हिस्से का जीएसटी खुद वहन करेगी श्री हरमंदिर साहिब के अलावा दुर्ग्याणा मंदिर को भी इस रियायत में शामिल किया गया है।

 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दूसरे दूसरे धर्मों के प्रमुख स्थलों को भी इस छूट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने 2002 में लंगर से सेल टैक्स हटाया था, लेकिन 2007 में अकाली सरकार आने के बाद यह टेक्स्ट फिर लागू हो गए थे। लेकिन अब श्री हरमंदिर साहिब में लगने वाले लंगर पर राज्य सरकार जीएसटी नहीं वसूलेगी इसका खर्च सरकार खुद वहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *