फतेहाबाद हंस कॉलोनी के लोग खुद को खाद्य सुरक्षा योजना मे शामिल किए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और राशन कार्ड बनाने की मांग की। लोगों का कहना है कि पिछले 10 वर्षो से उन्हे राशन नहीं मिला रहा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के कई बार चक्कर काटने के बाद भी मामले की सुनवाई नही हो रही है। इतना ही नहीं इस बारे में जिला उपायुक्त से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। आज भी जब कॉलोनी के लोग इकट्ठा होकर डीसी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे तो डीसी ने मिटिंग मे होने का हवाला देकर शिकायत नहीं ली।
गौरतलब है कि लोग अपनी फरियाद लघु सचिवालय मे जिला उपायुक्त के पास लेकर आते है, लेकिन जब उपायुक्त महोदय ही मिटिंगो मे व्यस्त होने की बात कहकर उन्हे वहां से चलता कर देगें तो आम जनता की सुनवाई कैसे होगी। शनिवार रविवार की छुटृटी थी और सोमवार को जिला उपायुक्त चण्डीगढ मिटिंग मे गए हुए थे। आज मंगलवार को लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो उपायुक्त महोदय नंदी शाला के कार्याक्रम मे व्यस्त थे, ऐसे मे लोगों को सुनवाई के लिए लगातार लघु सचिवालय के चक्कर काटने पढ रहे हैं।