Sunday , 10 November 2024

फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

फतेहाबाद,17 मार्च : गर्मियों का सीजन आते ही मिलावट का धंधा जोरों पर चल निकलता है, इसी से निपटने के लिए गर्मियों की शुरुआत में ही स्वस्थ विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में पेयजल पदार्थों को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। शनिवार को फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर ने शहर भर में छापेमारी की,पेय पदार्थों के सैंपल लिए गए और खास तौर पर बोतलों में बंद पेयजल को लेकर आ रही शिकायतों के चलते उनकी जांच की गई।

 

 

जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद उनकी ओर से टीम का गठन करके पूरे जिले में पदार्थों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जो मिक्स ब्रांड पेयजल बोतलों में बिक रहा है उसको लेकर भी जांच की जा रही है। और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका अभियान आने वाले दिनों मे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *