अंबाला शहर में एसजीपीसी के सदस्य व सिख संगत इकट्ठा हो कर नगर निगम पहुंचें और अंबाला शहर नगर निगम के गेट को ताला जड़ कार्यालय के अंदर बहार आने जाने पर रोक लगा दी। सिख संगत में अंबाला शहर के शीश गंज गुरुद्वारे के 100 मीटर दायरे में बनी एक मीट की दुकान को लेकर रोष था। सिख समाज की भावनाओं और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को देखते हुए निगम कमिश्नर ने तुरंत मीट शाप को सील करने के आदेश दिए, जिसके बाद निगम कर्मियों ने मीट शाप को सील कर उस पर ताला जड़ दिया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किसी भी धार्मिक स्थल या स्कूल के 100 मीटर के दायरे में मीट, शराब, बीड़ी सिगरेट आदि जैसी दुकानें नहीं चल सकती। बावजूद इसके शीश गंज गरुद्वारे के 100 मीटर के दायरे में ये मीट शॉप बनी हुई थी जिसे बंद करवाने के लिए सिख संगत के कई बार शिकायत देने के बाद भी निगम अधिकारी कोई करवाई नहीं कर रहे थे, तो मजबूरन उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।