सिरसा के लघु सचिवालय में पिछले 22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया
सिरसा अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज जिले भर के किसानों ने महा पंचायत बुलाई थी। सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधिमंडल आदित्य चौटाला ने सीएम का आश्वासन दिया तो किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। आदित्य चौटाला ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरसों की खरीद जहां पहले सिरसा में तीन स्थानों पर होती थी, अब 6 स्थानों पर होगी और सरकारी रेट पर की जाएगी। दूध के रेट बढ़ाने की मांग पर उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से दूध के रेटों में 1 से 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की जाएगी और मुआवजे की मांग पर चौटाला ने बताया कि मुआवजे की 156 करोड़ की राशि मंजूर हो चुकी है, जोकि एक अप्रैल से वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लेकर सरकार मंथन कर रही है और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी सरकार जल्द लागू करेगी।