कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ कुंटिया ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर भूख हड़ताल की। सभी कर्मचारी एक जगह इकट्ठे हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया। इस दौरान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ रामकुमार गुर्जर ने बताया हालाँकि शिक्षकों की 5 दर्जन मांगे हैं लेकिन एक दर्जन मांगों पर सहमति बनी थी और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों को जल्द लागू कर दिया जाएगा।
लेकिन इनमें से एक भी मांग को अब तक पूरा नहीं किया गया है जिस कारण इस आंदोलन की नौबत आन पड़ी है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की प्रमोशन करना उन्हें बोनस देना, सातवें वेतन आयोग का एरियर देना, कर्मचारियों को 2 वर्षी से बिल्डिंग लोन ना मिलना, 2014 के कर्मचारियों को बेनिफिट मिलना आदि उनकी मुख्य मांगे हैं जिन पर जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित आदेश नहीं देता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और यदि आने वाले दिनों में लागू नहीं किया गया तो आर-पार की लड़ाई लड़ने का भी कर्मचारी मन बना चुके हैं