Friday , 20 September 2024

नाव में बैठकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने मोदी के साथ देखा वाराणसी के घाटों का नजारा

वाराणसी: पीएम मोदी के साथ वाराणसी पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने आज अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नाव में बैठकर यात्रा की। हर घाट पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। वाराणसी में ही राष्ट्रपति मैक्रों ने दीन दयाल हस्तकला संकुल का भी मुआयना किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के स्वागत के लिए बनारस के घाटों पर अर्ध चंद्राकार मंच तैयार किया गया था। अस्सी घाट में दोनों का स्वागत 21 शहनाई के सुरों से किया गया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के लिए ताज होटल में विशेष भोज का भी आयोजन किया गया। जहां बनारस के पारम्परिक खान-पान को ही परोसा गया। अब दोनों नेता गंगा आरती में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *