ग्राम सचिव वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक टोहाना में आयोजित की गई, जिसमे प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ग्राम सचिवों के निमंत्रण पर सम्मलेन में पहुंचे। यहां पहुँचने पर सुभाष बराला का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। बैठक में जींद, हिसार, सिरसा फ़तेहाबाद के जिला सचिवों ने भाग लेकर सरकार द्वारा 1 अप्रैल से शुरू की जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया में खामियां बताते हुए बराला को ज्ञापन सौंपा,नाराज ग्राम जिला फतेहबाद के 75 सचिवों ने प्रदेश कार्यकारणी के सदस्यों के साथ निर्णय लेकर अपने एक माह का 1480 का चेक भी सुभाष बराला को विरोध सवरूप सौंपा और कहा कि सरकार आगे से उनके साथ ये भददा मजाक बन्द करे व इस राशी को ग्राम सचिवों को देने की बजाए मुख्यमन्त्री कोष में जमा करवा दे। वहीं एक अन्य विरोध में उनका कहना था कि सरकार उन्हें बिना ऑपरेटर दिए ऑनलाइन काम करवाना चाहती है इसलिए उन्होंने इस योजना का भी विरोध किया।
वहीं विरोध के बावजूद सुभाष बराला के आश्वसन से सन्तुष्ट नजर आए सभी सचिव, उन्होनें मंच के माध्यम से ग्राम सचिवों को संबोधित करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। अब देखना ये है कि सरकार अपनी नीति में कोई बदलाव लाती है या ये विरोध यू ही बढता रहेगा।