Friday , 20 September 2024

देश की दूसरी श्वेत क्रांति के अग्रदूत के रूप में कार्य करें भावी वैज्ञानिक : केंद्रीय कृषि मंत्री

राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल में 16वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप सब विद्यार्थी, डेरी क्षेत्र में प्रशिक्षित नव युवा के रूप में जाने जाओगे और आपको देश की दूसरी श्वेत क्रांति के अग्रदूत के रूप में अपने ज्ञान और कौशल को राष्ट्रहित में समर्पित करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को नसीहत दी कि वे जॉब-सीकर्स की बजाए जॉब प्रोवाइडर्स बने। दीक्षांत समारोह के दौरान बी.टैक के 25, मास्टर के 145  तथा पीएच.डी के 106 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *