चंडीगढ़, केंद्र सरकार की किसान विरोधी सोच के खिलाफ देशभर के किसान 13 मार्च को दिल्ली का घेराव करेंगे। इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पंजाब अध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल और हरियाणा यूनियन के अध्यक्ष रतन सिंह मान ने पत्रकारों को दी। पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादों से पीछ हटती दिखाई दे रही है।
भारतीय किसान यूनियन के पंजाब अध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है यही कारण है कि किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उनकी सरकार से मांग है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागु किया जाए। स्वामीनाथन रिपोर्ट के हिसाब से फसलों के मूल्य तय करें, किसान कर्ज माफ किया जाए, भारतीय खेती नीति बनाकर किसान को फायदा दिया जाए जिससे किसानी फायदेमंद धंधा बन सके। इसके आलावा किसान को बुढ़ापे में बतौर पेंशन पांच लाख रुपए दिए जाए ताकि उनका बुढ़ापा सुरक्षित रह सके। किसानों का स्वास्थ्य बिमा भी करवाया जाए अपनी इन्ही सभी मांगों को लेकर किसान दिल्ली का घेराव 13 मार्च को करने जा रहे हैं।