आंगनवाड़ी वर्करों को धरने पर बैठे 18 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार ने इन वर्कर्स की मांगे अभी तक नही मानी बल्कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को नोटिस जारी किया जिससे नाराज आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सरकार द्वारा जारी के गए नोटिस की प्रतियों को जला दिया। धरने पर बैठी वर्कर्स का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मनेगी वो अपना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेंगी और मांगें पूरी न होने पर वो अपना प्रदर्शन और तेज करेगी। आंगनवाड़ी वर्कर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे पीएम ऑफिस का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगीं और डीसी ऑफिस का भी घेराव करेंगी, लेकिन अपनी मांगें सरकार से मनवा कर रहेंगी।
शासन प्रशासन द्वारा आंदोलन को दबाने उत्पीड़न करने के लिए अपनाए जा रहे उच्च हथकंडों के जारी किए गए नोटिसों की प्रतियां आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स संबंधित सीटू ने जलाई उन्होंने कहा ₹18000 न्यूनतम वेतन पक्की नौकरी की बात मानने की बजाय सरकार और प्रशासन ने हड़ताली वर्करों हेल्परों को नौकरी से हटाने का डर दिखाकर नोटिस देकर बेटियां विरोधी मानसिकता को साबित किया है। लेकिन बेटियां डर कर नहीं डटकर मुकाबला करेंगी अपने अधिकारों के लिए शुरू किए गए संघर्ष को आखिरी मंजिल तक पहुंचाएगी।