हरियाणा बेस्ट टीचर अवार्ड राष्ट्रपति से व हरियाणा में राज्यपाल से सम्मानित उर्वशी विग ने महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई दी और कहा कि पुरुषवादी मानसिकता बदलनी होगी। हमें परुषों के साथ किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नहीं करनी चाहिए बल्कि पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।
हरियाणा का बेस्ट टीचर अवॉर्ड लेने वाली उर्वशी विग एक टीचर के रूप में सरकारी स्कूल साम्भी में कार्यरत हैं 1991 से शिक्षा के क्षेत्र में सेवायें देने वाली उर्वशी विग को आज 28 साल हो गए लडकियों को पढाते हुए। उनका कहना है कि समाज में लडकियों को अच्छा पढाये और अच्छे संस्कार दें ताकि वह अच्छे संस्कार लेकर समाज की सेवा करें।
उर्वशी विग को करनाल से हरियाणा की बेस्ट टीचर के रूप में चुना गया था और प्रणव मुखर्जी द्वारा उनको दिल्ली में समानित किया गया था। उसी दिन राज्यपाल द्वारा भी उनको समानित किया गया था। इस के साथ साथ उर्वशी को दर्जनों पुरस्कार मिल चुके है। करनाल की संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर वन स्थापित करने वाली उर्वशी आगे भी अच्छा करने के प्रयास में लगी हुई हैं।