सिरसा डेरा सच्चा सौदा को लेकर नित नए खुलासे सामने आ रहे हैं ताज़ा मामला इंटरनेट सेवाओं से जुड़ा हुआ है जिसके तहत पिछले साल 25 अगस्त से कई दिनों तक हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवाए बंद थी। बावजूद इसके डेरा सच्चा सौदा में उस दौरान भी इंटरनेट सेवाएं जारी थी। डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने राजस्थान से उपकरण मंगवा कर सिरसा डेरे में लगाए थे जिसके द्वारा राजस्थान से इंटरनेट सेवाएं चालु थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिरसा एसआईटी इंचार्ज अजय शर्मा ने बताया कि डेरा के प्रवीण ने गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा किया कि डेरा सच्चा सौदा में राजस्थान से उपकरण मंगवाए गए थे जिस से वाईफाई के जरिए सीधा राजस्थान से इंटरनेट सेवाएं जारी थी। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।